UP Scholarship Status कैसे चेक करें,जानें प्रक्रिया @ scholarship up gov in

Scholarship UP Status : यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। यह छात्रवृत्ति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य, OBC, SC, ST वर्ग और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के सभी छात्रों को अलग-अलग प्रदान की जाती है। यदि आपने भी UP Scholarship के लिए आवेदन किया है तो आप भी घर बैठे ऑनलाइन Scholarship UP Status चेक कर सकते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Scholarship UP Status ऑनलाइन चेक करने से जुड़ी सारी जानकारी बता रहे हैं और भी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

हम आप को आज इस लेख के माध्यम से UP Scholarship Status Check कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं, आप इस लेख को पढ़ कर अपने अपने छात्रवृत्ति की स्थिति को देख सकते हैं.

Scholarship UP Status Overview

आलेख का नाम Scholarship UP Status
विभाग का नाम समाज कल्याण विभाग
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के छात्र
उद्देश्य इस लेख में हम आपको छात्रवृति स्टेटस या आवेदन स्थिति को देख सकते हैं.
राज्य Uttar Pradesh
स्थिति जांचने की प्रक्रिया ऑनलाइन (Online)
आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in

Scholarship UP Status Check कैसे करें, जानें प्रक्रिया

यूपी छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से छात्र UP Scholarship Status को आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके अलावा, छात्रों को वास्तविक समय स्थिति जानने के लिए अपना पंजीकरण नंबर, न्म तिथि (DOB ) और पासवर्ड दर्ज करना होगा। छात्र पिछले शैक्षणिक वर्ष की आवेदन स्थिति को ट्रैक करने के लिए नीचे निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

चरण 1: सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली के आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाना होगा

UP Scholarship status

चरण 2 : होम पेज पर आपको ‘Status ‘ टैब पर क्लिक करना होगा और “Application Status 2024-25” के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

चरण 3: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा वहां छात्रों को अपनी जन्मतिथि और पंजीकरण संख्या को दर्ज करना होगा

UP Scholarship Status Check

चरण 4: अब ऑनलाइन आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए ‘search ‘ बटन पर क्लिक करें

चरण 5: छात्र की ऑनलाइन आवेदन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी

इस प्रकार आप उत्तर प्रदेश छात्रवृति 2024 ( प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, दशमोत्तर या इंटर के अलावा अन्य छात्रों के लिए लॉगिन या नवीनीकरण ) के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

PFMS से UP Scholarship Status Check

छात्र सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (PFMS) Portal के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए अपने धन वितरण की स्थिति को चेक कर सकते हैं। भारत सरकार छात्रवृत्ति वितरण को लोगो को कोई परेशानी न हो इसलिए इस पोर्टल को चलाती है सभी छात्र छात्रवृत्ति राशि वितरण से UP Scholarship Status को जांच करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

स्टेप 1: सबसे पहले आपको पीएफएमएस पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in होम पेज पर जाएं

स्टेप 2: होम पेज पर आपको ‘Payment Status’ विकल्प पर क्लिक करना होगा

 PFMS UP Scholarship Status

स्टेप 3: फिर उस सेक्शन , ‘‘Know your Payments’ टैब पर क्लिक करें

स्टेप 4: फिर छात्रों को अपनी आवश्यक विवरण जैसे (बैंक का नाम, खाता संख्या और शब्द सत्यापन) को भरना होगा

 pfms scholarship status check

स्टेप 5: सभी विवरण भरने के बाद, ‘send otp on registered mobile number’ बटन पर क्लिक करें

स्टेप 6: इसके बाद छात्र को उस पेज पर अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति देख सकेंगे

स्टेप 7: आपक चाहे तो छात्रवृत्ति की स्थिति को पीडीएफ के लिए ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है

UP Scholarship UID, NPCI Bank Status Check

Pre Matric (9th,10th) Scholarship Status newicon
(Available Now)
Fresh
Renewal
Post Matric (11th, 12th) Scholarship Status
Fresh
Renewal
Post Matric Other Than Intermediate Scholarship Status
Fresh
Renewal
UP Scholarship Status on New PFMS (सभी के लिए )
Click Here
UP Scholarship Status on PFMS Click Here
Check Status on UMANG App PFMS Click Here
UID Aadhar Linking Status With Bank Click Here
Income, Caste, Domicile etc Certificate
Click Here
UP Scholarship Complaint ( जनसुनवाई पोर्टल ) Click Here
UP Scholarship Complaint ( UP CM Helpline) Call On ‘1076’
UP Scholarship Complaint Status Click Here

UP Scholarship Helpline No.

यूपी छात्रवृत्ति, आवेदन, स्टेटस या भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है, तो आप संबंधित विभागों मे नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

विभाग हेल्पलाइन नंबर उपलब्धता
समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश 0522-3538700 सामान्य पूछताछ
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (केवल ओबीसी छात्रों के लिए) 18001805131 (टोल-फ्री) सामान्य पूछताछ
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश 0522-2286150 सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक (अवकाश को छोड़कर)

UP Scholarship Online - FAQs -

प्रश्न :- पीएफएमएस भुगतान स्थिति ऑनलाइन कैसे जांचें?

उत्तर :- यदि आप पीएफएमएस भुगतान स्थिति ऑनलाइन जांचना चाहते हैं इसके लिए आप को आधिकारिक https://pfms.nic.in/जाना होगा

प्रश्न :- पीएफएमएस की आधिकारिक पीएफएमएस वेबसाइट.क्या है ?

उत्तर :- PFMS की अधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/Home.aspx है

प्रश्न :- 2. मैं अपनी उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की स्थिति कैसे चेक कर सकता हूँ?

उत्तर :- उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की स्थिति को आप चेक कर सकते है इस पोर्टल पर हम उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की स्थिति को अपडेट किया करते है। सभी आवेदक इस पोर्टल पर लॉगिन करते समय अपनी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, और सत्यापन कोड दर्ज करके अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

प्रश्न :- 3. उत्तर प्रदेश में स्कॉलरशिप के लिए मैं कैसे आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर :- उत्तर प्रदेश सरकार की सभी छात्रवृत्तियों के लिए जो आवेदक को सबसे पहले अपने फ़ॉर्म को ऑनलाइन करना होता है, इसके लिए हमने ऊपर आवेदन करने के लिए बिस्तार से बताया है आप हमारे एस वेबसाईट scholarshipup.in पर जाकर आप उत्तर प्रदेश के स्कॉलरशिप को भर सकते है |

प्रश्न :- अगर मैं अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गया हु तो क्या करू ?

उत्तर :- यदि आप अपना यूपी स्कॉलरशिप का पासवर्ड गए है तो इसके लिए आपको यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर ‘Forgot Password’ ऑप्शन का प्रयोग करके आप अपने पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं।

प्रश्न :- Fresh Login और Renewal Login दोनों में क्या अंतर है ?

उत्तर :- Fresh Login बिकल्प का चयन वे छात्र करते है जो पहली बार अपने स्कॉलरशिप के फॉर्म को भर रहे हैं और Renewal Login,बिकल्प का चयन वे छात्र करते है जिन्होंने इसके पहले भी स्कॉलरशिप फॉर्म भर चुके है और इस साल फिर से अपने स्कॉलरशिप फ़ॉर्म को नवीनीकरण करवाना चाहते है।