UP Scholarship - Registration | Login | Status | Onlien Apply

उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से राज्य के सभी छात्रों को UP Scholarship प्रदान की जाती है। यह UP Scholarship उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को प्रदान की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Scholarship Status 2024-25 जारी कर दी गई है। अगर आपने भी यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है तो आप घर बैठे ही अपना UP Scholarship registration, Login, Fresh Login, status आदि सेवाए ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। UP Scholarship के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

🔑 Fresh Student Login

🔄 Renewal Student Login

Useful Important Server Links

Apply Online (Registration) Server I | Server II | Server III
Login to Complete Form Intermediate | Other Then Intermediate
Login Other Then Intermediate (Renewal Candidates) Server I | Server II | Server III
Login Intermediate (Renewal Candidates) Server I | Server II

UP Scholarship Overview

आलेख का नाम UP Scholarship
विभाग का नाम समाज कल्याण विभाग
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के छात्र
उद्देश्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
राज्य Uttar Pradesh
स्थिति जांचने की प्रक्रिया ऑनलाइन (Online)
आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in

UP Scholarship क्या है ? और कैसे भरें

UP Scholarship योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक कल्याण कारी योजना है जिसका उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रो के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है ताकि वह अपनी शिक्षा की सभी जरूरी चीजो को आसानी से प्राप्त कर सके और अपनी शिक्षा को जारी रख सके। यह योजना 2008 में प्रारम्भ की गई थी। यह छात्रवृत्ति सरकार द्वारा सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को प्रदान की जाती है।

UP Scholarship Required Document

छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया को करने पहले आपके पास आवेदन हेतु लगने वाले जरूरी कागजात होने आवश्यक है,अगर आपके पास छात्रव्रत्ति आवेदन हेतु लगने वाले दस्तावेज नहीं है या अधूरे है तो आपका आवेदन नहीं होगा-

UP Scholarship registration | Fresh Registration -

यदि आप भी उत्तर प्रदेश में UP Scholarship के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं,

  • UP Scholarship Registration करने के लिए सबसे पहले आपको UP Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा .
  • अब आपको आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज के मेनू बार में “Student ” का एक Section देखने को मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है .
  • अब आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू बार खुलेगा उसमे आपको कई बिकल्प दिखाई देंगे जिसमे आप Registration के विकल्प पर क्लिक करें जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है .
  •  UP Scholarship Registration
  • फिर आपके सामने Student Registration का पेज खुलेगा.
  • इस नए पेज पर आप को अपनी जाति श्रेणी के अनुसार अपनी कक्षा के लिए Scholarship Registration कर सकते हैं.
  •  UP Scholarship Registration Online
  • उसमे से आपको अपनी जरूरत के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा,जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है
  •  UP Scholarship fresh registration
  • यहाँ पर आपको जिला, शिक्षण संस्थान, जाति या समूह, धर्म, छात्र या छात्रा का नाम, पिता तथा माता का नाम, जन्मतिथि, हाई स्कूल उत्तीर्ण वर्ष, हाईस्कूल अनुक्रमांक, विद्यालय या संस्था का नाम, मोबाइल नंबर, ई –मेल आईडी और एक पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • उपरोक्त सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आप को नीचे दिए गए Submit के विकल्प पर क्लिक कर देंना है .
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन रसीद खुल जाएगी इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा
  •  UP Scholarship registration number
  • आपके रजिस्ट्रेशन पेज पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या, सत्र, जिला, शिक्षण संस्थान, वर्ग / जाति समूह, धर्म, छात्र / छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, आदि जानकारी दिखेगी, अब आप इस पेज को प्रिंट या सेव कर सकते हैं. फिर इसके बाद अब आपको लॉग इन करना होगा जैसा हम नीचे बताये है .

नोट: अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप “Forget Password” विकल्प पर क्लिक करके और कुछ बेसिक डिटेल्स डालकर अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं.

UP Scholarship Fresh Login और Renewal Login

आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद अगर आप आगे आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको लॉग इन करना होगा ,जिसके लिए आपको निम्नलिखित चरण का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आपको UP Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा
  • अब आपको आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज के मेनू बार में “Student ” का एक Section देखने को मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करने के बाद आपके एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा, जहाँ आपको Fresh Login और Renewal Login का विकल्प दिखेगा,
  • यदि आपने अपना एक नया रजिस्ट्रेशन किया है, तो आप Fresh Login के विकल्प का चयन करें, इसके अलावा अगर आपने पिछले वर्ष में रजिस्ट्रेशन किया है, और आप दूसरे वर्ष के छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप को Renewal Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा .
  •  UP Scholarship Fresh Login
  • अब आपके सामने आपके चुने हुए बिकल्प के अनुसार क्लिक करते ही एक Login Page खुल जाएगा जैसा की नीचे दिखाया गया है
  •  UP Scholarship fresh registration
  • उस फॉर्म में आप को अपना रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड आदि को सही सही दर्ज करना होगा .
  • मांगी गयी सभी जानकरी को भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • नोट :- यहाँ आप देख सकते हैं कि आपका आवेदन कैसा चल रहा है, यदि आपको आवश्यकता हो तो अपनी जानकारी में बदलाव कर सकते हैं, और अपनी छात्रवृत्ति के बारे में किसी भी महत्वपूर्ण अपडेट या संदेशों के बारे में जान सकते हैं।

    UP Scholarship Online Form Process

    यदि आप भी उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना के लिए Fresh रजिस्ट्रेशन करने के बाद उपर बताये गए के अनुसार लॉग इन भी कर लिया है तो फिर आपको UP Scholarship Online Form भरने के लिए नीचे सभी जानकारी दी गयी है –

  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक ऐसा डैशबोर्ड का पेज खुल जाएगा, जैसा की नीचे दिखाया गया है
  •  UP Scholarship registration process
  • इसमे फ़ॉर्म मे आपको अपमे सारी बैकल्पिक जानकारी को दर्ज कर देना है
  •  UP Scholarship fill address
  • इसमे फ़ॉर्म मे आपको अपनी नीजी जानकारी को दर्ज करना है
  •  UP Scholarship address details
  • फिर इसके बाद आपको अपना बैंक डिटेल की सभी जानकारी दर्ज कर देनी है
  •  UP Scholarship bank details
  • इसके बाद आपको अपने पेमेंट संबंधी डिटेल्स को दर्ज कर देना है
  •  UP Scholarship payments details
  • फिर आपको अपने गत वर्ष का विवरण दर्ज कर देना है
  •  UP Scholarship back year details
    इसके बाद आपको आय एवं जाती की सभी जानकारी दर्ज करके प्रमाणित कर लेना है
  •  UP Scholarship income cast details
  • अंत मे आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके प्रामाणिक कर देना है
  •  UP Scholarship aadhaar details
  • आपको यहाँ स्टेप्स में अपने फॉर्म को पूरा करना पड़ेगा, फॉर्म पूरा करने के बाद आप आप जांच के लिए आप अपने आवेदन को प्रिंन्ट कर सकते है
  •  UP Scholarship form print
  • फिर इसके बाद आपको उसी मेन्यू में “जांच हेतु आवेदन प्रिंट करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा, फिर आप इस फॉर्म को प्रिन्ट या डाउनलोड कर लेने होंगे
  • फिर इसके बाद आपको इस फॉर्म को कॉलेज या संस्था में चेक करवाना होगा।
  • यदि आपका फॉर्म जांच में सही पाया जाता है तो आप को “जांच के उपरांत फॉर्म को सबमिट करें” पर क्लिक करना होगा।
  • उस पर क्लिक करते ही अपना फॉर्म लॉक हो जाएगा, और आपको “संस्था में जमा करने हेतु आवेदन प्रिंट करें” पर क्लिक करना होगा।

नोट :- यदि आवेदन करने के बाद अगर आपके आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटी रह जाती है, तो आप ऑनलाइन करेक्शन के विकल्प के जरिए अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

UP Scholarship Renewal Process

UP Scholarship Renewal करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा आप हमारे बताये गए सभी चरणों को फॉलो करके UP Scholarship Renewal Process को कर सकते है –

  • UP Scholarship Renewal करने के लिए सबसे पहले आप को यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट करना होगा ।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको सबसे उपर मेन्यू बार में “STUDENT” वाले अनुभाग पर क्लिक करना होगा।
  •  Renewal Login
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक submenu प्रदर्शित होगी, जिसमे आपको “Renewal Login” बिकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने 4 बिकल्प की लिस्ट प्रदर्शित होगी, यहाँ आपको अपनी कक्षा के अनुसार लॉगिन करना होगा।।
  • अपनी कक्षा के अनुसार लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुल जाएगा, उसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, पासवर्ड को दर्ज करके कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा, फिर इसके बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  •  UP Scholarship Renewal
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुल कर आ जाएगा, जिसमे आपके बाई तरफ “नवीनीकरण आवेदन पत्र को संशोधित करें” बिकल्प पर क्लिक करें।
  •  UP Scholarship Renewal process
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके रजिस्ट्रेशन किये गए पहले का विवरण खुल कर आ जाएगा, इसमे आपकी पहले से दर्ज सभी जानकारी रहेगी।
  •  UP Scholarship Renewal online process
  • फिर इसके बाद आपको “शैक्षणिक विवरण” को भरना होगा, सभी शैक्षणिक विवरण बहेने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा
  •  UP Scholarship Renewal Form process
  • इसके बाद नीचे स्थित चेक बॉक्स पर टिक करके “submit” बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • फिर इसके बाद आपके सामने शुल्क संबंधित की जानकारी आ जाएगी, आपको शुल्क संबंधित सभी जानकारी को भरना होगा इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको नीचे स्थित सत्यापन वाले बॉक्स पर टिक करके “Update” बटन पर क्लिक कर देना है ।
  •  UP Scholarship Renewal Update
  • फिर इसके बाद आपके समाने सभी गत वर्ष के सभी संबंधित जानकारी आ जाएगी, इसके बाद आपको सभी जानकारी अपडेट करने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है
  • इसके बाद अंत में नीचे स्थित “Update” बॉक्स पर टिक करके सबमिट कर देना है
  •  UP Scholarship Renewal online
  • फिर इसके बाद आपको “जांच हेतु आवेदन पर प्रिंट करें” बिकल्प प र क्लिक करके आप को अपना UP Scholarship फॉर्म का प्रिंट निकाल सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया से आप फाइनल सबमिट करके प्रिंट निकाल सकते हैं जैसा की नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है
  •  UP Scholarship Renewal successfull PDF

UP Scholarship Correction

यदि आपने भी यूपी स्कॉलरशिप का आवेदन किया है तो आपसे किया गए फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती हो गई है, तो आप भीUP Scholarship Correction करके सुधार करने के लिए आपके निम्लिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • UP Scholarship Correction करने के लिए सबसे पहले आपको यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर क्लिक करना होगा ।
  •  UP Scholarship correction
  • इसके बाद आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, उसमें से आपको उपर दिए मेन्यू बार में “Student” पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन देंगे – यदि आपको ने फ्रेश फॉर्म में संशोधन करना है तो आप को Fresh Student login पर क्लिक करना होगा यदि आप रिन्यूअल या नवीनीकरण फॉर्म में संशोधन करना है तो आप renewal Student login पर क्लिक कर सकते हैं।
  • फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि के बाद अपना पासवर्ड को दर्ज कर लेना है
  • फिर इसके बाद आपको कैप्चा कोड को भरकर नीचे स्थित “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है ।
  •  UP Scholarship correction  online
  • फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर आ जायेगा , उसमें से आपको बाई ओर स्थित तीसरे बिकल्प पर क्लिक करना होगा, उसमें सबसे नीचे स्थित “आवेदन पत्र को संशोधित करें” पर क्लिक करना होगा।
  •  UP Scholarship correction Form
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपकी सारी जानकारी उपस्थित रहेगी, फिर इसके बाद जो भी करेक्शन करना चाहते है वह सभी जाकारी को दर्ज कर देनी है फिर इसके बाद उसमें सारी जानकारी को आप चेक कर सकते हैं
  • अपना सभी जानकारी को उस फॉर्म में संशोधित कर नीचे स्थित “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • फिर इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इनेर्फस सामने खुल जाएगा,जैसा की नीचे दिखाया गया है
  • उसमे आपको उपर स्थित होम बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट करें” पर क्लिक करना होगा। जैसा की नीचे दिखाया गया है
  • इसके बाद आपका फॉर्म आ जाएगा, आप उसे प्रिंट करके अपने संस्था में स्कूल में जमा कर सकते हैं।

सुधार किए गए फॉर्म का प्रिंट निकालें

  • आपको अपने फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा। यह प्रिंट आप अपने स्कूल या कॉलेज में जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको “संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट करें” विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Scholarship UP Eligibility Criteria

यदि आप भी Scholarship UP के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए जो इस प्रकार है -

  • आपको यूपी का निवसी होना चाहिए
  • यूपी के स्कूल या कॉलेज में पढ़ना चाहिए।
  • आपका स्कूल छात्रवृत्ति वेबसाइट की सूची में होना चाहिए।
  • यह योजना 9वीं और 10वीं के लिए अथवा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।
  • Up Scholarship के लिए 11वीं और 12वीं को पोस्ट-मैट्रिक इंटरमीडिएट मिलता है।
  • कॉलेज के छात्रों को इंटरमीडिएट के अलावा अन्य पोस्ट-मैट्रिक मिलता है।
  • आपकी श्रेणी: SC, ST, OBC, सामान्य, और कुछ धार्मिक समूह जैसे ईसाई, सिख, मुस्लिम आवेदन कर सकते हैं।
  • आपके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

Document Required for UP Scholarship

  • अधिवास प्रमाणपत्र: यह सत्यापित करने के लिए कि व्यक्ति उत्तर प्रदेश में रहता है।
  • आय प्रमाण पत्र: चालू वित्तीय वर्ष के लिए संबंधित प्राधिकारी द्वारा प्रदान किया गया एक दस्तावेज़ जो धारक के आर्थिक नुकसान की पुष्टि करता है।
  • जाति प्रमाण पत्र: आवेदक की स्थिति (ओबीसी एससी एसटी, आदि) को दर्शाता है। आवेदक का नाम और आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते का विवरण उनके बैंक पासबुक में प्रदान करना।
  • भुगतान स्वीकृति पुष्टिकरण: इस बात का प्रमाण कि आपने जिस पाठ्यक्रम या कार्यक्रम में दाखिला लिया है उसके लिए भुगतान किया है।
  • आधार कार्ड: आधार कार्ड आपकी पहचान की पुष्टि करता है और इसे आपके बैंक खाते से जोड़ता है।

UP Scholarship Category Waise Amount

श्रेणी राशि (लगभग)
शहरी सामान्य वर्ग 19,884 रूपये (वार्षिक)
ग्रामीण सामान्य वर्ग 25,545 रूपये (वार्षिक)
अनुसूचित जाति 30,000 रूपये (वार्षिक)
अनुसूचित जनजाति 30,000 रूपये (वार्षिक)
अन्य पिछड़ा वर्ग 30,000 रूपये (वार्षिक)

UP Scholarship Helpline No.

यूपी छात्रवृत्ति, आवेदन, स्टेटस या भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है, तो आप संबंधित विभागों मे नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

विभाग हेल्पलाइन नंबर उपलब्धता
समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश 0522-3538700 सामान्य पूछताछ
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (केवल ओबीसी छात्रों के लिए) 18001805131 (टोल-फ्री) सामान्य पूछताछ
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश 0522-2286150 सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक (अवकाश को छोड़कर)

UP Scholarship में पूछे जाने वाले प्रश्न -

प्रश्न :- Scholarship UP की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर :– UP Scholarship की Official वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ है।

प्रश्न :- UP Scholarship के लिए कौन पात्र है?

उत्तर :– यदि आप भी यूपी में रहते हैं तो आप 9वीं कक्षा या उससे ऊपर के क्लास में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्रवृत्ति के लिए प्रयास कर सकते हैं। यह SC, ST, OBC, सामान्य और कुछ धार्मिक समूहों के लिए है। लेकिन आपके परिवार की आय बहुत अधिक नहीं होनी चाहिए।

प्रश्न :- UP Scholarship के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

उत्तर :– अच्छी खबर यह है की आप को Scholarship UP का आवेदन करने के लिए कोई भी भुगतान नहीं करना होगा। यह सभी के लिए मुफ्त है।

प्रश्न :- Scholarship UP में मुझे कितना पैसा मिलेगा?

उत्तर :– उत्तर प्रदेश में इस पर निर्भर करता है कि आप कौन हैं और कहां रहते हैं। शहर के छात्रों को लगभग 25,000 रुपये मिल सकते हैं। गांव के छात्रों को लगभग 20,000 रुपये मिल सकते हैं। SC, ST और OBC छात्रों को 30,000 रुपये मिल सकते हैं। लेकिन याद रखें, ये राशियां बदल सकती हैं।

प्रश्न :- यदि आप ने भी UP Scholarship आवेदन किया लेकिन आपको छात्रवृत्ति नहीं मिली है आप क्या करना चाहिए ?

उत्तर :– चिंता न करें, हमने नीचे जो नंबर दिए हैं उन पर कॉल करें या शिकायत करने के लिए हमने जो नीचे वेबसाइट बताया है उस पर जाएं। आपकी UP Scholarship Status के साथ क्या हुआ है यह पता लगाने में मदद कर सकते है ।

प्रश्न :- How to find the registration number of scholarship UP?

उत्तर :– अगर आप लोगों को अपना UP Scholarship का रजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढना है, तो आप लोगों को दोबारा रजिस्ट्रेशन करने के प्रोसेस करना होगा , रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के समय आपका पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर Scholarship UP पर दिखाया जायेगा ।

प्रश्न :- UP Scholarship ऑनलाइन फॉर्म भरना कब से स्टार्ट होता है ?

उत्तर :– UP Scholarship का भरने के लिए आपको हमारे इस वेबसाइट scholarshipup.in पर मिल जाएगा जहा पर आपको आसन और सरल तरीके से उत्तर प्रदेश का Scholarship UP को आप भर सकते है ।

प्रश्न :- UP Scholarship आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

उत्तर :– UP Scholarship का फॉर्म भरते समय आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र , बैंक पासबुक का फोटो कापी , मार्कसीट आदि बहुत सारे प्रमाण पत्र लगते हैं।

प्रश्न :- यदि मेरा UP Scholarship आवेदन अस्वीकार कर दिया जाता है तो मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर :– स्थिति में प्रदर्शित अस्वीकृति का कारण जांचें। सामान्य कारणों में अपूर्ण दस्तावेज़ीकरण या गलत विवरण शामिल हैं। यदि अनुमति हो, तो आप त्रुटियों को सुधार सकते हैं और समय सीमा से पहले अपना आवेदन पुनः सबमिट कर सकते हैं।